इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Allegations of SP Pressure put to Vote for BJP : गोरखपुर जिले की गोरखपुर शहर 322 के बूथ संख्या 16 पर भाजपा कार्यकर्ता बूथ में अंदर बैठकर मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव डाल रहे हैं। इस बाबत समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से शिकायत की है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। वहीं, सपा ने ट्वीट किया है कि गोरखपुर जिले की खजनी विधानसभा-325 के बूथ नंबर पर-130 पर आधे घंटे से ईवीएम खराब है मतदान कार्य बाधित है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लें।
छठे चरण के लिए गोरखपुर में मतदान गुरुवार को सुबह सात बजे से शुरू हो गया। नौ बजे तक जिले में 7.67 मत पड़े। इसमें सबसे अधिक मतदान चौरीचौरा में हुआ। यहां 8.66 फीसदी मत पड़े जबकि बांसगांव में सबसे कम 6.50 फीसदी वोटिंग हुई। सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान में कई बूथों पर लम्बी कतारें लगी थीं तो कहीं महज दो से तीन वोटर ही थे। हालांकि 9 बजे के बाद लगभग हर बूथ पर वोटरों की संख्या बढ़ती जा रही थी।
(Allegations of SP Pressure put to Vote for BJP)
Also Read : UP Election 2022 Voting for Phase Six : छठे चरण का मतदान जारी, सीएम योगी ने डाला वोट