होम / Amethi: एकदिवसीय दौरे में राहुल से दूर रहीं स्मृति, हफ्ते भर पूर्व ट्वीट कर किया था चैलेंज

Amethi: एकदिवसीय दौरे में राहुल से दूर रहीं स्मृति, हफ्ते भर पूर्व ट्वीट कर किया था चैलेंज

• LAST UPDATED : December 25, 2022

Amethi

इंडिया न्यूज,अमेठी (Uttar Pradesh): केंद्रीय मंत्री स्मृति का अमेठी के एकदिवसीय दौरे में ऐसा रहा जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कुछ भी बोलने से परहेज किया। कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अपरान्ह ढाई बजे वे वापस दिल्ली लौट गईं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति जनता समस्या सुनती हुई।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराया था। चुनाव हारने के बाद से राहुल की अमेठी में सक्रियता जहां काफी कम है, वहीं स्मृति लगातार सक्रिय हैं। वे जब भी अमेठी आती हैं। जहां भी उन्हें राहुल गांधी और उनके परिवार पर हमला बोलने का मौका मिलता है। उन्हें घेरने से नहीं चूकतीं। अटल की जयंती पर रविवार को भी स्मृति अमेठी आई थीं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति लाभार्थियों वितरित की आवास की चाभी।

इस दौरान वे भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। इसके बाद उन्होंने मेदन मवई स्थित अपने निर्माणाधीन आवास पर लोगों के साथ बैठकर पीएम मोदी के मन की बात भी सुनी। इन दो कार्यक्रमों के अलावा स्मृति कलेक्ट्रेट में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। साथ ही कई अन्य लोगों के घर भी गईं। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहीं भी एक शब्द राहुल को लेकर नहीं बोला।

पीएम मोदी की मन की बात सुनते हुए।

गौरतलब होगा कि लगभग एक सप्ताह पूर्व स्मृति ने एक ट्वीट कर राहुल से पूछा था की ‘सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं, दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे, डरेंगे तो नहीं।

 

यह भी पढ़ें: आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद की हत्या की रची साजिश, आरोपी जन्मदिन पर प्रसाद में जहर मिलाकर देने की बनाई रणनीति

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox