इंडिया न्यूज, अलीगढ़:
AMU assistant professor suspended अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में छात्रों को हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक पढ़ाई कराने का मामला अब तूल पकड़ गया है। यह केस इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद एएमयू प्रशासन में खलबली मच गई। इस पर कार्रवाई करते हुए एएमयू प्रशासन ने असिस्टेंट प्रोफेसर को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एएमयू इंतजामिया ने जांच कमेटी गठित कर दी है। इसके अलावा भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. जितेंद्र कुमार मामले में प्रथम दृष्टया मिस कंडक्ट और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पूरी होने तक सेवा से निलंबित कर दिया है। डा. कुमार को जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।