होम / अपर्णा यादव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्रवादी पार्टी है, पार्टी में परिवारवाद नहीं है : Aparna Yadav says

अपर्णा यादव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्रवादी पार्टी है, पार्टी में परिवारवाद नहीं है : Aparna Yadav says

• LAST UPDATED : April 16, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Aparna Yadav says सपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्रवादी पार्टी है, पार्टी में परिवारवाद नहीं है। अपर्णा समाजवादी पार्टी को लेकर बेहद मुखर हैं और उन्होंने सपा पर निशाना साधा।

प्रतीक यादव की ननिहाल औरया में बोला Aparna Yadav says

अपर्णा बिष्ट यादव शुक्रवार को अपने पति प्रतीक यादव की ननिहाल औरैया में थीं। यहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अनर्गल प्रचार करने वालों पर भी हमला बोला। अपर्णा यादव ने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मेरे शामिल होने का सिर्फ एक ही मकसद है। सिर्फ भाजपा ही राष्ट्र के हित और उसके विकास के बारे में काम करती है।

योगी के खिलाफ बोलने वालों पर बजेगा लठ Aparna Yadav says

अपर्णा बिष्ट यादव ने सपा मुखिया अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सन्यासी को मठ भेजने की बात कहते थे, सीएम योगी आदित्यनाथ उन पर लठ बजाने का काम करेंगे। अपर्णा यादव ने कहा कि चुनाव से पहले जब भाजपा में शामिल हुई तो लोग इंटरनेट मीडिया तथा ट्विटर पर बोल रहे थे कि हमने सन्यासी को मठ भेजने की तैयारी कर दी है।

तो अब मैं इन लोगों को बता दूं कि भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो अब इन सभी लोगों पर लठ बजाने का काम करेंगे।

Also Read : कांग्रेस और पीके में हो गया मेल, बिगड़ेगा अब भाजपा का खेल Political Strategist PK meeting INC President Sonia Gandhi

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox