होम / पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

• LAST UPDATED : July 10, 2022

इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी होते ही सरायममरेज पुलिस ने आरोपी पवन सरोज को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आठ जुलाई को जिला पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक शिकायत मिली। बताया गया कि पवन सरोज नामक युवक फेसबुक पर पीएम की एडिटेड फोटो लगाकर अभद्र कमेंट कर रहा है। सोशल मीडिया सेल की ओर से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि आरोपी सरायममरेज के नेदुला गांव का रहने वाला है। जिसके बाद चौकी प्रभारी जंघई सुधीर कुमार पांडेय की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

राष्ट्रवादी सुमित ने की शिकायत

तहरीर में बताया गया कि राष्ट्रवादी सुमित के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से यह शिकायत की गई कि आरोपी पीएम के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही गलत बातें फैला रहा है। ऐसा करके वह धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक तरुणेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि पढ़ाई करने के बाद वह घर पर ही रहता है। जब उससे फेसबुक पोस्ट करने की वजह पूछी गई तो उसने कोई वजह नहीं बताई। इस प्रकरण में दी गई तहरीर को लेकर चौकी प्र्रभारी चर्चा में हैं। दरअसल तहरीर को देखकर यह कहा जा रहा है कि वह सोशल मीडिया और वेबसाइट में अंतर नहीं जानते।

यह भी पढ़ेंः सातवें आसमान पर उग्र प्रदर्शनकारियों का गुस्सा, आर्मी हेडक्वार्टर में शिफ्ट हुए राष्ट्रपति गोतबाया

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox