इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी।
तिकुनिया हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत आदेश रद होने के बाद आशीष मिश्र ने रविवार को सरेंडर कर दिया। 25 अप्रैल तक उनके पास सरेंडर करने का वक्त था। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने एक दिन पहले सरेंडर किया। पुलिस उन्हें लेकर जेल पहुंची। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही उनकी जमानत रद की थी।
जमानत रद होने के बाद आशीष को एक सप्ताह की मोहलत मिली थी, जो 25 अप्रैल को खत्म हो रही थी। एक दिन पहले मंत्री के बेटे ने सरेंडर कर दिया। अधिवक्ताओं ने बताया था कि 25 अप्रैल को आशीष सिविल कोर्ट मे उपस्थित होकर आत्मसमर्पण करेगा। उसके बाद 26 अप्रैल को जिला अदालत में आशीष मिश्र पर आरोप तय करने को लेकर सुनवाई है।
ये भी पढ़ेंः PM Modi की सभास्थल से 4 किमी दूर ब्लास्ट, चिल्ली गांव में हुई घटना, जांच में जुटीं एजेंसियां