इंडिया न्यूज, लखनऊ (UP news) : शासन ने राजधानी लखनऊ की ध्वस्त यातायात व्यवस्था मामले में एक और कार्रवाई की गई है। डीजीपी मुख्यालय ने सरोजनीनगर सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त पवन गौतम को हटा दिया है। उन्हें आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा भेजा गया है। यह स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया है। बता दें इससे पहले सोमवार को ध्वस्त यातायात व्यवस्था पर लखनऊ व कानपुर कमिश्नर को हटा दिया गया था।
इसके अलावा तीन अन्य पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। गाजियाबाद में 47वीं वाहिनी पीएसी में सहायक सेनानायक अमित सक्सेना को आर्थिक अपराध अनुसंधान भेजा गया है। वहीं पीलीभीत में पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार को सुल्तानपुर और सुल्तानपुर में तैनात पुलिस उपाधीक्ष सतीश चंद्र शुक्ल को पीलीभीत स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, कल 125 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
यह भी पढ़ेंः जबलपुर प्राइवेट अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य का जाना स्वास्थ्य, 15 मिनट तक रुके
Connect With Us : Twitter | Facebook