इंडिया न्यूज, लखनऊ।
गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से एटीएस ने तीसरे राउंड की पूछताछ शुरू कर दी है। इस बार एटीएस मुर्तजा के लैपटॉप और मोबाइल में मिले साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ कर रही है। मुर्तजा के पास से जो डिवाइस बरामद हुई थी उसका डाटा रिकवर करा लिया गया है। डाटा रिकवर होने के बाद एटीएस ने कोर्ट से मुर्तजा की दोबारा रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने 7 दिनों की रिमांड स्वीकृत की। मुर्तजा के मोबाइल व लैपटॉप से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं, जिसकी पड़ताल जारी है।
मुर्तजा से उसकी अलग-अलग ई-मेल आईडी और रिकवर हुई संदिग्ध चैट के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में मुर्तजा अपनी केवल एक मेल आईडी होने की बात कर रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मुर्तजा के लैपटॉप से कुछ ऐसी जानकारी एटीएस को हाथ लगी है, जिससे मुर्तजा के खतरनाक मंसूबों का पता चलता है। अब तक की पड़ताल में गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले के मामले में मुर्तजा द्वारा किसी अन्य सहयोगी की मदद लिए जाने के सुबूत नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ेंः रथयात्रा के दौरान करंट से बड़ा हादसा, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत