इंडिया न्यूज, मुरादाबाद:
Aunt Saved The life Of Nephew भतीजे को बचाने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आने से बुआ की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि बुआ ने भतीजे को बचा लिया, लेकिन खुद को नहीं बचा सकी। मृतका अपनी ममेरी बहन की शादी में आई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर हमीर निवासी मेवाराम की कटघर कोतवाली क्षेत्र के भैंसिया गांव में ससुराल है। उनके साले ओमप्रकाश की पुत्री कविता की आठ दिसंबर को शादी थी। इसमें शामिल होने के बेटी शशिबाला के साथ भैंसिया गांव आए थे।
गुरुवार की शाम परिवार की अन्य महिलाओं के साथ शशिबाला लाइनपार स्थित तालाब पर पूजन करने के लिए गई थी। लौटते समय शशिबाला अपने साढ़े तीन साल के भतीजे आरव के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। उस दौरान भतीजे का पैर रेलवे लाइन के बीच फंस गया। यह देख शशिबाला ने भतीजे को बचा लिया, लेकिन खुद ट्रेन की चपेट में आ गई। शादी के बाद बुआ की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
जिस समय बच्चे का पैर रेलवे लाइन की पटरयिों के बीच फंसा था, उस समय महलिा को यह आभास नहीं था कि ट्रेन आ जाएगी, लेकिन जब उसने ट्रेन को आते देखा तो बच्चें को निकालपने के प्रयास तेजी से शुरू कर दिया। उसकी कोशिश कामयाब हो गई लेकिन उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। लोगों ने बताया कि अगर वह चाहती तो बच्चें को छोड़कर खुद की जान बचा सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। भतीजे के लिए उसने अपना जीवन कुर्बान कर दिय।
Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना