इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Auto Drivers Protested : ऑटो की तुलना में इलेक्ट्रिक बस (ई-बस) का किराया कम होने का ऑटो चालकों ने विरोध किया है। चंपा देवी पार्क में ऑटो चालकों ने ऑटो खड़े कर धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि ई-बस का किराया ऑटो के बराबर किया जाए। चंपा देवी पार्क में धरना दे रहे ऑटो चालकों ने कहा कि शहर में सिटी बस चलाने का कोई औचित्य नहीं है। बावजूद इसके शहर में इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन कराया जा रहा है। वहीं इसका किराया भी ऑटो की तुलना में बहुत कम रखा गया है।
चालकों ने कहा कि ऑटो डीजल, एलपीजी एवं सीएनजी से चलते हैं। ऐसे में ऑटो के संचालन पर खर्च अधिक आता है। वहीं दूसरी तरफ ई-बसें बहुत ही कम खर्च में संचालित हो जा रही हैं। बताया कि ई-बसों का संचालन शहर में शुरू होने के बाद यात्रियों के साथ किराए को लेकर विवाद भी बढ़ गए हैं। चालकों ने कहा कि ई-बसें चलने से हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन ऑटो और बस का किराया बराबर किया जाना चाहिए।
(Auto Drivers Protested)
Also Read : Chargesheet Prepared in Lakhimpur Case : लखीमपुर कांड में चार्जशीट तैयार, आज हो सकती है दाखिल