India News UP (इंडिया न्यूज),Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में ठगी का खेल है कि रुकने का नाम ले रही है लेकिन ऐसे में स्वस्थ सुरक्षा व्यवस्था भी अपना कर्तव्य बखूबी निभाती देखी जा रही है। ताजा मामला श्री राम जन्मभूमि मंदिर का है। इस प्रकरण के विषय में बताते हुए अयोध्या के एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा की यह प्रकरण थाना श्री राम जन्मभूमि का है श्री राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा शयन आरती के लिए निशुल्क पास जारी किए जाते हैं। तीन दर्शनार्थी जिनका नाम सुरजीत गुप्ता रजत व रजत टंडन और कपिल विशु है यह जो बेंगलुरु के रहने वाले हैं।
यह लोग इन पास को लेकर D1 पर पहुंचते हैं वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा सतर्कता पूर्वक इन पास को चेक किया गया तो यह पास संदिग्ध पाए गए। ऐसी स्थिति में पास जारी करने वाले कर्मचारियों को बुलाया गया उनके द्वारा इन पास को अवैध घोषित किया गया है। इस संबंध में थाना राम जन्मभूमि में अजय कुमार मौर्य और नरेंद्र कुमार पांडे को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है विवेचना की जा रही है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ: Toll Tax: यूपी में हाईवे पर यात्रा करना हुआ महंगा, इतने रुपए बढ़ा टोल, इस दिन से होगा लागू