India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya News: राम जन्मभूमि गर्भगृह पर भगवान रामलला के विग्रह को विराजमान कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। आज ज्येष्ठ शुक्र पंचमी को 11.57 मिनट पर श्याम शिला पर विग्रह निर्माण के पहले शिला की विधि विधान पूर्वक वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा क्षमा याचना पूजन कर तरासी का कार्य आज से प्रारंभ किया गया। इस दौरान मूर्तिकार विपिन भदोरिया और गणेश भट्ट मौजूद रहे।
जनवरी 2024 में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। मंदिर के भूतल निर्माण के कार्य में भी 60 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो गया है। जिसे जून के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं गर्भगृह को भी मार्बल के पत्थरों से तैयार किया जा रहा है। और अब राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की 5 वर्षीय बालक 51 इंच की कमल दल पर खड़े मुद्रा में एक हाथ धनुष लिए हुए विराजमान कराया जाएगा।
इसलिए कर्नाटक के मैसूर से लाये गए श्यामशिला पर मूर्ति उकेरे जाने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ कर दिया गया है। अयोध्या रामघाट क्षेत्र स्थित रामसेवकपुरम कार्यशाला में बैंगलुरू से आये मूर्तिकार गणेश भट्ट के निर्देशन में मूर्तिकार विपिन भदोरिया तीन अन्य सहयोगियों के साथ शुरू कर दिया है। इसके पहले शिला का पूजन किया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक के मूर्तिकार गणेश भट्ट के द्वारा आज स्थान का पूजन किया है। और अब निर्माण कार्य शुरू करेंगे।
Also Read: