होम / Ayodhya News: अयोध्या में BJP की बंपर जीत के बीच आई चौंकाने वाली खबर, हिन्दू बहुल इलाके में मुस्लिम युवक जीता, फिर कर दिया ये दावा

Ayodhya News: अयोध्या में BJP की बंपर जीत के बीच आई चौंकाने वाली खबर, हिन्दू बहुल इलाके में मुस्लिम युवक जीता, फिर कर दिया ये दावा

• LAST UPDATED : May 14, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Ayodhya News: अयोध्या नगर निकाय चुनाव में महापौर पद पर फिर से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा लेकिन इसी बीच नगर निगम के हिंदू बहुल एक वार्ड में सुलतान अंसारी नाम का मुस्लिम युवक ने धमाकेदार पार्षद के पद पर जीत दर्ज की है।

राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के नायक के नाम पर है वार्ड का नाम

राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के नायक रहे महंत राम अभिराम दास के नाम पर रखे गए वार्ड से अंसारी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीत कर सबको चौंका दिया। बता दें कि अभिराम दास को दिसंबर 1949 में बाबरी परिसर में रामलला की मूर्ति स्थापित करने  के तौर पर जाने जाता है। जिसके कुछ दिनों बाद ही मस्जिद को बंद कर दिया गया था और 1986 में इसके खुलने के बाद से आज तक उसी मूर्ति की राम जन्मभूमि में पूजा होती आई है।

BJP इस सीट पर तीसरे स्थान पर

आबादी के हिसाब से वोट फीसदी की बात करें तो इस वार्ड में हिंदू समुदाय के 3844 मतदाताओंं के मुकाबले सिर्फ़ 440 मुस्लिम मतदाता हैं। यहां कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे। कुल पड़े 2388 वोटों में अंसारी को 996 वोट मिले। जो मिले मत फीसदी का करीब 42 फीसदी रहा। अंसारी ने पहली बार चुनाव में लड़ा और उन्होंने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र मांझी को 442 मतों के अंतर से हरा दिया। BJP इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही।

अंसारी ने जीत के बाद किया ये दावा

अंसारी ने जीत के बाद कहा, ‘‘यह अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और दोनों समुदायों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का सबसे अच्छा उदाहरण है। उन्होंने मेरा समर्थन किया और मेरी जीत सुनिश्चित की।’’जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंदू बहुल इलाके में चुनाव लड़ने में कोई हिचक थी इस पर उन्होंने कहा कि ‘‘चूंकि मैं इस क्षेत्र का निवासी हूं और मेरी जानकारी के अनुसार मेरे पूर्वज यहां 200 से अधिक वर्षों से रह रहे थे। जब मैंने अपनी इच्छा प्रकट की तो मेरे हिंदू दोस्तों ने पूरे दिल से मेरा समर्थन किया और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।’’

Agra Nikay Chunav Results: मेयर तो बन गई हेमलता लेकिन उनके वार्ड में हारी भाजपा,जानें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox