इंडिया न्यूज, अयोध्या।
Ayodhya will Connected by Waterway : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या को जलमार्ग के जरिए अन्य स्थलों से जोड़ने की योजना बना रही है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि हजारों साल पहले अयोध्या की राजकुमारी ने जलमार्ग के माध्यम से कोरिया की यात्रा की थी। (Ayodhya will Connected by Waterway)
राज्य सरकार अब अयोध्या को सरयू और घाघरा नदियों के माध्यम से जलमार्ग से जोड़ने के विकल्प तलाशेगी जो मंदिर वाले शहर से होकर बहती है।
कोरिया के साथ अयोध्या के संबंधों के बाबत बताया गया कि कोरिया की राजकुमारी सुरीरत्न अयोध्या से जलमार्ग के जरिए कोरिया से अयोध्या पहुंची थी। नई अयोध्या में सबसे अच्छी सड़क, हवाई, रेल और जलमार्ग कनेक्टिविटी होगी। (Ayodhya will Connected by Waterway)
उधर, मुख्यमंत्री ने सप्ताहांत में छह जिलों उन्नाव, श्रावस्ती, गोरखपुर, हरदोई, संभल और मिर्जापुर के लिए 500 स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों और 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज और 50 बिस्तर एकीकृत आयुष की आधारशिला रखी।
(Ayodhya will Connected by Waterway)
Also Read : Husband & Wife Reached Jail : 76.20 लाख आए तो खरीदी महंगी कार, अब पति-पत्नी पहुंचे जेल