इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
Azad Samaj Party Released First Candidates List: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) का बिगुल बजने के साथ ही सभी राजनितिक दल अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार रहीं हैं। चुनाव शुरू होने से पहले ही प्रदेश में राजनीतिक घमासान जारी है। पिछले कुछ दिनों में कई दिग्गज नेता दल बदल रहे हैं जिसकी वजह से सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। चंद्रशेखर रावण (chandrashekhar ravana) की आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने प्रदेश की 37 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
गुरूवार सुबह ही भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में उतरने की घोषणा की थी। चंद्रशेखर अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले चंद्रशेखर ने 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन बाद में वह पीछे हट गए थे। इसके बाद उन्होंने बताया था कि उस समय उनकी कोई पार्टी नहीं थी, इसलिए मायावती की पार्टी का समर्थन करना सबसे अच्छा था। इस फैसले पर चंद्रशेखर ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘बहुत-बहुत आभार साधुवाद। पिछले 5 साल भी लड़ा हूं और अब भी लड़ूंगा। जय भीम, जय मण्डल। बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय।’
आजाद पार्टी के मुख्य चुनाव अधिकारी रविंदर भाटी ने बताया है कि आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के 6-7 सात छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी, जिनमें भारतीय वीर दल, पिछड़ा समाज पार्टी, पथिक जनशक्ति पार्टी समेत कई दल होंगे। आजाद समाज पार्टी 22 प्वाइंट का घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा और अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।