इंडिया न्यूज, lucknow: Azam Khan : समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और रामपुर से विधायक आजम खां जब से जेल से बाहर आए हैं कुछ बदले बदले से नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव से उनकी तल्खी तो नजर आ रही है। वहीं वह मुलायम सिंह से क्यों नहीं मिले, यह बात आज राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बन गई है। लखनऊ अपने बेटे के संग आए और विधानसभा सदस्य के पदा की शपथ ली इसके बाद चुपचाप वापस रामपुर लौट गए। ऐसे में चर्चा तेज हो गई है कि वह मुलायम सिंह से भी नाराज हैं क्या?
रामपुर सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां बीते दो-तीन वर्ष वर्ष से चुप्पी साधे हैं। ऐसे में हलचल मची है। अपनी बातों को तर्क के साथ रखने में माहिर आजम खां इन दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी कोई बयान नहीं दे रहे हैं। आजम खां भले ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन, जिस तरह समाजवादी पार्टी से उन्होंने दूरी बना रखी है, उससे तो लगता है कि यह अब बढ़ती ही जाएगी। उनकी इस दूरी से उनके जल्द ही सपा से किनारा करने के संकेत मिल रहे हैं।
समाजवादी पार्टी की स्थापना में मुलायम सिंह यादव तथा शिवपाल सिंह यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले आजम खां का लखनऊ आकर मुलायम सिंह यादव से ना मिलना लोगों को काफी हैरत में डाल रहा है। आजम खां इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज होते रहे हैं, लेकिन इस बार तो दूरी ज्यादा ही हो गई है।
यह भी पढ़ेंः समावेशी हिंद-प्रशांत क्वाड का साझा लक्ष्य, जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा