Azam Khan’s controversial statement
इंडिया न्यूज, रामपुर (Utar Pradesh)। सपा नेता आजम खान अक्सर अपने बयानों से विवादों में घिरे नज़र आते हैं। उनका यह तेवर एक बार फिर देखने को मिला। रामपुर में स्टेज पर बयान देते वक़्त आजम खान ने एक बार फिर एक विवादित पेश कर दिया। मंच पर बयान देने के दौरान आजम खान ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी दे डाली। दरअसल मंच पर बयान देते हुए आजम खान ने कहा कि जैसा हमारे साथ हुआ है अगर ऐसा पिछली चार सरकारों में मैंने ऐसा किया होता तो बच्चा मां के कोख से पैदा होने से पहले कहता कि पूछ लो आजम खान से बाहर निकलना भी है या नहीं। आजम खान के इस बयान से एक बार फिर विआद खड़े हो गए हैं।
पहले भी दिए हैं विवादित बयान
आजम खान पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं और अक्सर अपने बयानों के चलते विवाद से घिरे रहते हैं। हाल ही में भड़काऊ भाषण देने के कारण आजम खान को गत 27 अक्टूबर को रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई थी। तीन साल की सजा मिलने के कारण आजम खान को विधानसभा सदस्यता भी गवानी पड़ी। वहीं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 16 के तहत निर्वाचन आयोग ने उनसे मतदान का अधिकार भी छीन लिया है।
रामपुर से है पुराना नाता
करीब चार दशकों से आजम का रामपुर की सीटों पर कब्ज़ा है। करीब 45 सालों में आजम खान और उनके परिवार के ही किसी न किसी सदस्य ने रामपुर से चुनाव लड़ा है। आजम खान खुद रामपुर की सीट से 12 बार चुनाव लड़ चुकें हैं, जिसमें से 10 बार उन्होंने जीत भी हासिल की है। मगर इस बार समाजवादी पार्टी ने रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में आजम के वफादार असीम रजा को सीट दी है। यह पहली बार है जब आजम खान के परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है।