Azamgarh
इंडिया न्यूज, आजमगढ़ (Uttar Pradesh)। आजमगढ़ जिले में तरंवा थाना क्षेत्र का बघरा गांव शनिवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। फायरिंग में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। मृतक और घायल युवक दोनों सगे भाई हैं। मृतक के पास से असलहा व मैगजीन बरामद हुआ है। ऐसे में गैंगवार की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई।
पड़ोसियों से चल रही पुरानी रंजिश
तरंवा थाना क्षेत्र के बघरा गांव निवासी रविशेष यादव का अपने पड़ोसियो से पूरानी रंजिश चली आ रही है। शनिवार की रात विशेष यादव अपने भाई सचिन यादव के साथ पैदल अपने घर जा रहे थे कि इसी दौरान घात लगाये बैठे विपक्षियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में रविशेष यादव की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन यादव के पैर में चोट लगी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सको ने रविशेष यादव को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सचिन यादव की माने तो पड़ोसियों से कोई रंजिश नहीं थी। आये दिन गाली गलौज होता था, इतना ही नहीं बताया कि तरंवा थाने की पुलिस ने उनके लाईसेंसी रिवाल्वर और रायफल को पहले ही जब्त कर रखा था।
आरोपियों की तलाश में दो टीमें लगीं
वारदात की जानकारी होने पर एसपी अनुराग आर्य अपने दलबल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि मृतक के बाडी के पास भी असलहा व मैग्जीन बरामद हुआ। ऐसे में गैंगवार की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल एसपी ने बताया कि दो टीमें गठित की गई है, जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak: UKSSSC पेपर लीक मामला अब हाईकोर्ट में, जमानत ख़ारिज कराने के एसटीएफ ने दर्ज किया मामला
Connect Us Facebook | Twitter