India News (इंडिया न्यूज़), Azamgarh News : आजमगढ़ कप्तानगंज थाना अंतर्गत पासीपुर में बने बैंक द्वारा सीज की गई गाड़ियों के यार्ड में दबंगों द्वारा दर्जनों की संख्या में स्कार्पियो सवार पार्टी का झंडा लगाए वह हूटर बजाते मैनेजर को डरा धमका कर पहले तो गेट खुलवाया और जबरदस्ती अलमारी से चाबी निकाल कर सीज की गई गाड़ी को लेकर चलते बने यही नहीं मैनेजर और कर्मचारियों को असलहो से धमकाने और जान से मारने की धमकी भी देते रहे इस सारे घटना का क्रम सीसीटीवी में दर्ज हो गया है।
जिसकी शिकायत लेकर यार्ड के मैनेजर ने पुलिस को लिखित कंप्लेंट की है जिसमें बताया कि बैंक द्वारा गाड़ी सीज कर यार्ड में जमा कराई गई थी। जिसे जबरदस्ती दबंग लोग यार्ड में घुसकर असलहा दिखाकर पहले तो अलमारी से चाबी लेते हैं, और स्विफ्ट कार को जबरदस्ती लेकर चले जाते हैं जिसकी शिकायत लिखित तौर पर पुलिस में की गई है।
इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी ने बताया कि कप्तानगंज थाना अंतर्गत बैंक द्वारा सीज कर रक्खे जाने वाले गाड़ियों के यार्ड से जबरदस्ती गाड़ी ले जाने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज और तहरीर के मुताबिक पांच नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित कर दी गई है शीघ्र ही इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तारी कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े-
।