इंडिया न्यूज, शामली: Baba Bulldozer प्रदेश में योगी की सरकार दोबारा बनते ही बुलडोजर एक्शन में आ चुके हैं। इसके तहत शामली जनपद में कैराना के गांव मन्ना माजरा के सामने कृषि भूमि पर काटी जा रही अनधिकृत कॉलोनी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर नींव ध्वस्त करा दी। कैराना में पिछले चार दिन से बुलडोजर चलवाकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है।
तहसीलदार प्रियंका जायसवाल राजस्व विभाग व पुलिस टीम के साथ शामली रोड स्थित गांव मन्ना माजरा के सामने पहुंची। जहां पर पानीपत निवासी एक व्यक्ति की करीब 25 बीघा कृषि भूमि पर प्लाटिंग की जा रही थी। सभी प्लाटों की करीब तीन फीट ऊंची बाउंड्री की गई थी। इस पर बुलडोजर चलवा दिया।
तहसीलदार प्रियंका जायसवाल ने बताया कि पिछले एक साल से हल्का लेखपाल यतेंद्र सिंह प्रॉपर्टी डीलर को अनुमति लेने को कहा था, लेकिन प्रॉपर्टी डीलर इस पर ध्यान नहीं दिया। बुलडोजर चलवाकर अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया गया। प्राधिकरण के अधिकारी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकते हैं।
Also Read : Ninth Girl hanged on Mother’s Scolding in Agra : मां की डांट पर नौ वीं छात्रा ने लगाई फांसी