इंडिया न्यूज, आगरा।
Baghel and Mourya will Campaign for Candidates : कांग्रेस और भाजपा ने आगरा क्षेत्र में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को आगरा में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए जोरदार प्रचार करेंगे। बघेल दो दिन आगरा में प्रवास करेंगे। उधर, भाजपा प्रत्याशियों के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगेंगे। बताया जा रहा है कि मौर्य एत्मादपुर, छावनी व ग्रामीण क्षेत्र में वह मतदाताओं से संवाद करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी ने बताया कि दोपहर 1:45 बजे भूपेश बघेल माथुर वैश्य भवन पंचकुइयां पर युवा संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे बाईपास रोड पर उत्सव मैरिज होम में व्यापारी संवाद करेंगे। शहर प्रवक्ता आईडी श्रीवास्तव ने बताया कि वह सदर भट्ठी, कमला नगर, नगला पदी बघेल मोहल्ला में जनसंपर्क भी करेंगे। 29 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार करेंगे।
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को छावनी, एत्मादपुर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट मांगेंगे। मतदाताओं से संवाद करेंगे। सामाजिक वर्ग की बैठकों में शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे आगरा पहुंचेंगे। सबसे पहले छावनी क्षेत्र स्थित माना मंडप में मीडिया से मुखातिब होंगे। इसके बाद प्रभावी मतदाता संवाद एवं सामाजिक वर्ग की बैठक होगी।
(Baghel and Mourya will Campaign for Candidates)
Also Read : Amit Shah will Seek Door-to-Door Vote : घर-घर वोट मांगेंगे अमित शाह, 29 को करेंगे माता शाकुंभरी दर्शन