होम / बजरंग दल कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

बजरंग दल कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

• LAST UPDATED : July 18, 2022

इंडिया न्यूज, सहारनपुर (UP in Crime) : सहारनपुर में चिलकाना रोड पर युवकों के गुट ने बजरंगल दल कार्यकर्ता पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी हमले के बाद के भागने में सफल रहे। देहात कोतवाली पुलिस ने स्कूल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ली है।

स्कूल से बच्चों को गया था लेने

दतौली रांघड़ निवासी राहुल सैनी ने बताया कि सोमवार दोपहर उसका भाई प्रशांत सैनी चिलकाना रोड स्थित स्कूल से परिवार के बच्चों को लेने गया था। स्कूल के बाहर प्रशांत की मोटरसाइकिल खराब हो गई। इसका पता लगने पर राहुल दूसरी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंच गया। आरोप है कि वह स्कूल के बाहर प्रशांत के साथ खड़ा था। इसी दौरान दूसरे समुदाय के छह-सात युवक वहां आए और मारपीट शुरू कर दी।

इसी बीच आरोपियों ने प्रशांत के सीने पर चाकू से वार किए। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हुई तो आरोपी फरार हो गए। लहुलूहान होकर प्रशांत जमीन पर गिर गया। राहुल ने प्रशांत को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्कूल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ली है। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ेंः एटा में ठेले वाले की सुरक्षा में लगे दो गनर, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान…

बजरंग कार्यकर्ता पहुंचे जिला अस्पताल

सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए। संगठन के ब्लोपासना प्रमुख कपिल का कहना है कि जिस प्रकार प्रदेश में कार्यकतार्ओं पर हमले किए जा रहे हैं। प्रशांत को दूसरे समुदाय के युवकों ने जान से मारने की कोशिश की है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। किस रंजिश में हमला किया गया है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ेंः दबंगों ने शिवमंदिर पर कब्जा कर पहले सोमवार को पूजा करने से रोका, अनुसूचित जाति के लोगों ने किया प्रदर्शन

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox