Ballia : बीते 11 अप्रैल को प्रदेश के बलिया में एक छात्र नेता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। टीडी कॉलेज में बीए में पढ़ने वाले तृतीय वर्ष के छात्र हेमंत यादव की हत्या कुछ हथियार से लैस छात्रों ने कर दी थी। हेमंत को उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया लेकिन उनकी मौत रास्ते में ही हो गई। वहीं उनके साथी आलोक का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। अब इस पूरे प्रकरण में राजनीति गरम हो गई है।
दरअसल विपक्ष ने इसे जाति से जोड़ दिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि सीएम के स्वजातीय लोग पिछड़ों और दलितों पर अत्याचार कर रहे हैं। लेकिन सीएम इसपर कुछ भी नहीं बोल रहे। इस मामले पर अखिलेश ने ट्वीट किया है।
सपा के मीडिया से से एक ट्वीट किया गया जिसको सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ” बलिया में छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या को 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन CM योगी जी ने अपने स्वजातीय अपराधियों को अभी तक मिट्टी में क्यों नहीं मिलाया ? योगी जी के स्वजातीय लगातार बैकवर्ड ,दलित ,मुस्लिमों की हत्याएं कर रहे ,अत्याचार कर रहे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती ?”
बलिया में छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या को 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं
लेकिन CM योगी जी ने अपने स्वजातीय अपराधियों को अभी तक मिट्टी में क्यों नहीं मिलाया ?
योगी जी के स्वजातीय लगातार बैकवर्ड ,दलित ,मुस्लिमों की हत्याएं कर रहे ,अत्याचार कर रहे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती ? pic.twitter.com/AQ0vHxmrp5
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) April 12, 2023
बलिया में छात्र नेता की हत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है। जिस जगह पर हत्या को अंजाम दिया गया है वो शहर के बीच है। पास में ही जापलिंग गंज चौकी है। इसके बाद भी शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने दिदहाड़े छात्रनेता की हत्या को अंजाम दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नें चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। बाकी प्रकरण की जांच की जा रही है।