Barabanki
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, बाराबंकी: यूपी में डेंगू का कहर लगातार जारी है। डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगतार बढ़ता दिखाई पड़ रहा है। अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। आलम यह है कि हास्पिटल में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है।
डेंगू से स्टाफ नर्स की हुई मौत
स्ट्रेचर पर डेंगू के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, इसी बीच बाराबंकी की एक स्टाफ नर्स की लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में डेंगू से मौत हो गई। इस तरह से जिले में डेंगू से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
इलाज के लिए लखनऊ किया गया था रेफर
बाराबंकी की सीएचसी दरियाबाद में तैनात स्टाफ नर्स प्रीति रावत की डेंगू से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक प्रीति रावत दीपावली की छुट्टी लेकर अपने घर गई थी। वहां से लौटने के बाद से वह बुखार से पीड़ित थी। शनिवार को प्रीति रावत में डेंगू की पुष्टि हुई थी।
उनको इलाज के लिये लखनऊ के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान स्टाफ नर्स प्रीति रावत ने दम तोड़ दिया। प्रीति रावत पिछले तीन वर्षों से सीएचसी पर तैनात थी।
20 से ज्यादा लोगों में डेंगू की पूष्टि
वहीं, इस बीच 20 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला चिकित्सालय में तीन वार्ड डेंगू के बनाए गए हैं। आठ-आठ बेड के बनाए गए वार्ड पूरी तरह फुल हो चुके हैं। आलम यह है कि अब स्ट्रेचर पर डेंगू के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
बाराबंकी जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि जो भी मरीज जिला चिकित्सालय आ रहे हैं, सभी का इलाज कराया जा रहा है। इसके अलावा जिन मरीजों की हालत गंभीर है, उन्हें लखनऊ रेफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: छह साल की मासूम से डिजिटल रेप, पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ केस – India News (indianewsup.com)