Barabanki News
इंडिया न्यूज, बाराबंकी (Uttar Pradesh) । मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को स्नातक, स्नातकोत्तर और बीएड की नवागत छात्राओं के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भावना कश्यप द्वारा गणेश वंदना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं के लिए गायन, नृत्य, क्राफ्ट, 1 मिनट गेम, कलश एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव श्री उमाशंकर वर्मा मन्नू भैया ने नवागत छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ऊषा चौधरी ने कहा कि यह स्वागत समारोह प्रतिभाओं का आकलन करने का एक उपयुक्त मंच है। उन्होंने नवागत छात्राओं को महाविद्यालय के अनुशासन और नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन कुमारी जया और कुमारी खुशी द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से मचा हड़कंप, एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या