India News (इंडिया न्यूज), Bareilly News: बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक एआरटीओ को ओवरलोड गाड़ियां चेक करना महंगा पड़ गया। दरअसल एआरटीओ द्वितीय दल संदीप कुमार जायसवाल की हत्या का प्रयास किया गया। एआरटीओ टीम के साथ ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करने निकले थे। वहीं उनकी गाड़ी चेकिंग की नीति से अक शख्स काफी परेशान था। यही कारण है कि उसने एआरटीओ पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आरिफ के नाम से हुई है। जानकारी के अनुसार वह भोजीपुरा क्षेत्र का निवासी है।
इस पूरे प्रकरण में थाने में एआरटीओ ने शिकायत की है। वहीं पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाने में दी गई शिकायत में लिखा गया है कि दो तीन दिनों से एआरटीओ की टीम का पीछा किया जा रहा था। रविवार के दिन 4 बजे एआरटीओ अपनी टीम के साथ बिथरी क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। जिस स्थान पर चेकिंग की जा रही थी वहां पर आरोपी ने अपनी कार उनकी गाड़ी के आगे रोक दी।
अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आरोपी ने ऐसी हरकत की किसी तरीके से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। मामला यहीं नहीं रुका। आरोपी अपनी गाड़ी से नीचे उतरा और अधिकारी को धमकाने लगा। आरोपी ने कहा कि आरोपी ने अपनी कार उनकी गाड़ी के आगे रोक दी। हालांकि आरोपी को मौके से ही सिपाहियों ने हिरासत मे ले लिया। आरोपी ने अपना नाम आरिफ बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस से पूछताछ में पता लगा कि आरोपी का एक गैग है। जो कि अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों को जिले की सीमा पार कराते है। आरोपी ने बताया कि वो इस बात की जानकारी अपने गैंग के सदस्यों को लोकेशन भेजने का काम किया है। जिससे आसानी से ये पता लगाया जा सके कि कहां पर चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में आरिफ ने बताया कि वो एआरटीओ की चेकिंग करने से परेशान था।
Also Read: