इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Became Rich In A Few years अचानक अमीर हुए 29 लोग खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं। इनकी आमदनी का जरिया पता करने के साथ एजेंसी इस बात की भी छानबीन कर रही है कि यह लोग कहीं आपराधिक गतिविधियों में तो लिप्त नहीं हैं। यही नहीं नेपाल सीमा के आसपास निर्मित धार्मिक स्थलों पर भी एजेंसी की नजर है। इन स्थलों की देखरेख करने वालों के साथ इसको होने वाली फंडिंग के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुई खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि पिछले दो से तीन साल में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के कई लोगों ने अकूत संपत्तियां अर्जित की हैं। पड़ताल शुरू हुई तो इसमें 29 नाम चिन्हित हुए।
अब तक की छानबीन में गोरखपुर के एक एनजीओ की भूमिका संदिग्ध मिली जो जिसके संचालक लेनदेन का हिसाब नहीं दे पाए। इस एनजीओ से जुड़े लोग पिछले विधानसभा चुनाव में भी भागीदारी की थी।
इस एनजीओ के खाते में मुंबई के साथ ही देश के कई शहरों से लोगों ने रुपये भेजे हैं। खुफिया एजेंसी एनजीओ के साथ-साथ उन लोगों का भी पता लगा रही है, जिनका नाम सूची में शामिल है। इन लोगों के कारोबार के साथ-साथ उनकी आय और खर्च के बारे में भी सूचनाएं जुटाई जा रही हैं।
नेपाल से सटे जिलों में पिछले कुछ सालों में धार्मिक स्थल की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। खुफिया एजेंसी की कई टीमें इसकी जांच कर रही हैं, इन धार्मिक स्थलों के निर्माण के लिए रुपये कहां से आए, किसने बनवाया, कौन संचालित रहा इसकी भी छानबीन की जा रही है।
Read More: Jailed MP Azam Khan : जेल में बंद सांसद आजम खां, रामपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे