इंडिया न्यूज, लखनऊ :
BEd Exams will be Held from Five March लविवि व सहयुक्त कॉलेजों में बीएड तीसरे सेमेस्टर (BEd third semester) की परीक्षाएं 30 केंद्रों (centers) पर होंगी। यहां 62 कॉलेजों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। विवि प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों की विस्तृत सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। साथ ही प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। इनकी परीक्षाएं पांच मार्च से प्रस्तावित हैं।
Read Also : Professor of IIT Kanpur did Research : कोरोना की चौथी लहर 22 जून से होगी शुरू, अगस्त में आएगा पीक
परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि विवि से जारी सूची के अनुसार लविवि, डीडीयू गर्ल्स डिग्री कॉलेज, एपी सेन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जेएनपीजी कॉलेज, कालीचरण पीजी कॉलेज, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, महाराजा बिजली पासी सरकारी कॉलेज, महिला महाविद्यालय, आईटी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, अटल बिहारी बाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज, नवयुग कन्या डिग्री कॉलेज, श्री महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज, लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय, बोरा इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट साइंस, कॅरियर कांवेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
इसके अलावा हीरालाल यादव गर्ल्स डिग्री कॉलेज, चरक इंस्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन, लखनऊ डिग्री कॉलेज, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, रजत पीजी कॉलेज, रामा डिग्री कॉलेज, एसकेडी एकेडमी, इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, वीर बहादुर सिंह महिला महाविद्यालय, टेक्नो इंस्टीट्यूट आॅफ हायर स्टडीज, वासुदेव डिग्री कॉलेज, श्रीदुर्गा शिक्षा निकेतन, आर्यावर्त इंस्टीट्यूट आॅफ हायर एजुकेशन, रामेश्वर इंस्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग को भी बीएड परीक्षा केंद्र घोषित किया गया है।
Read Also : New Session Starting from First April : बेसिक शिक्षा परिषद नए सत्र के लिए नहीं तैयार
Read Also : Professor of IIT Kanpur did Research : कोरोना की चौथी लहर 22 जून से होगी शुरू, अगस्त में आएगा पीक
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण