इंडिया न्यूज, सिद्धार्थनगर (Flood Threat in Siddharthnagar)। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद ग्राम पंचायत के टीकर-करौता के बीच घोरही नदी के कटान से सड़क और कट गई है। प्रशासन ने पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन बंद कर दिया है। कटान को रोकने के लिए नदी की धारा मोड़ने की कोशिश चल रही है। यही कार्य पहले हुआ होता तो सड़क बंद नहीं करनी पड़ती। पुल पर रास्ता रोके जाने से 8 गांवों की 4 हजार आबादी की परेशान है। बड़े वाहनों का रास्ता रोक दिया गया है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कटी हुई सड़क के दूसरे किनारे से जा रहे हैं।
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद ग्राम पंचायत के सात टोलों के लोग हर वर्ष बाढ़ की चपेट में आते हैं। इस बर्ष बारिश कम होने से अभी तक बाढ़ तो नहीं आई लेकिन प्रशासन की लापरवाही ने लोगों की आवाजाही पर ब्रेक जरूर लगा दिया है। कुछ वर्ष पूर्व तक आवागमन के लिए इन टोलों में सड़क नहीं था और टीकर से अन्य टोलों में आवागमन के लिए नदी पर पुल न होने से कोई रास्ता भी नहीं था। साल 2014 में घोरही नदी पर टीकर व करौता के बीच पुल तो बना, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ेंः चांदी व्यापारी के कत्ल से सनसनी, गोली मारने के बाद काटा गला