इंडिया न्यूज, मेरठ : Big Action of Income Tax Department in Meerut मेरठ (Meerut) में आयकर विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली रोड पर एक प्लाईवुड व्यापारी के यहां छापेमारी की है। आयकर विभाग ने यहां दिल्ली रोड पर हरीश प्लाईवुड के संचालक के यहां छापेमारी की।
संचालक मनीष और सुधीर पर टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। आयकर विभाग की टीम तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे मेरठ पहुंची और छापेमारी की।
Read Also : Fear of Child Falling in Pond in Mathura : ननिहाल में आया बालक लापता, नहीं लगा सुराग
टीम में गाजियाबाद, दिल्ली और मेरठ के भी अधिकारी शामिल हैं। अभी सिर्फ सर्वे की जानकारी प्राप्त हुई है। इनकम टैक्स आॅफिस मेरठ से अभी कुछ अधिकारी भी हरीश प्लाईवुड पर पहुंचे हैं। हालांकि अधिकारियों ने अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है। बताया गया कि हरीश प्लाईवुड के मालिक के जगन्नाथ पुरी स्थित घर पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई हुई है।
Read Also : IT Raided the Place of Pan Masala Trader : हरदोई में 56 घंटों से रेड जारी, करोड़ों की काली कमाई का शक
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक