इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने बुधवार की देर शाम चर्चित एसीएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव के पद से हटा दिया है। उन्हें खेलकूद विभाग में तैनाती दी गई है। केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति के बाद लौटे पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ बनाया गया है। वहीं अमित मोहन प्रसाद को एसीएस बनाया गया है।
बुधवार रात जारी अधिसूचना के अनुसार, अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। हिमांशू कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है। वे अभी समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ बोर्ड के मुख्य सचिव थे। देर रात हुए इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में और भी कई नाम हैं।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के अभियानों की आज समीक्षा करेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र