लखनऊ: पिछले दिनों हुए सपा के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर बवाल के चलते अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि वो अपनी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल करने वाली टीम मे परिवर्तन करेंगे. अखिलेश के इस फैसले से कई परिवर्तन संभव है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर हैंडल के एडमिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना था कि पिछले कई दिनों से हैंडल के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर ये गिरफ्तारी हुई थी.
बैकफुट पर थी सपा
पिछले दिनो सपा के ट्विटर हैंडल को लेकर सपा बैकफुट पर आ गई थी. जिस कारण अब सपा प्रमुख ने फैसला लिया है कि वो पार्टी की सोशल मीडिया की टीम में परिवर्तन करेंगे. इस फैसले से काफी कुछ बदल सकती है. वही सपा ने एडमिन के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंच गए थे. जहां पर उन्होंने अधिकारियों से बात की.
क्या है मामला ?
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के खिलाफ बीजेपी की कार्यकत्री ऋचा राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने एफआईआर कराई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा मीडिया सेल की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है. इस मामले को लेकर उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच के बाद मीडिया सेल के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें- Baghapat: जनपद के कई मकानो की दीवारों में आईं दरारें, लोगों में दहशत का माहौल!