इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
BJP Candidate Rajesh Tripathi Convoy Attacked : चिल्लूपार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के काफिले पर बुधवार की देर रात हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गोला इलाके के कौड़िया गांव में जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव के दरवाजे पर मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए हमला किया। (BJP Candidate Rajesh Tripathi Convoy Attacked)
लाठी डंडा लेकर रास्ता घेरने की कोशिश की और मारपीट पर उतारू हो गए। गनर और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से राजेश अपने समर्थकों के साथ निकले और पुलिस को सूचना दी। राजेश त्रिपाठी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
भाजपा प्रत्याशी कौड़िया गांव में बुधवार देर शाम जनसंपर्क के लिए आए थे। भाजपा के बूथ अध्यक्ष उत्कर्ष के यहां समर्थकों संग जनसंपर्क करते पहुंचे। इस दौरान साथी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव के घर के सामने से गुजर रहे थे तभी कुछ लोग राजनीतिक दल विशेष का नारा लगाते हुए हमलावर हो गए। आरोप है कि लाठी डंडे लिए लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट पर उतारू हो गए।
रात में ही थाने पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी ने गोला थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। पूर्व मंत्री व चिल्लूपार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी ने गोला पुलिस को 6 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (BJP Candidate Rajesh Tripathi Convoy Attacked)
तहरीर के आधार पर विवेकानंद यादव, जगमोहन यादव, धर्मदेव यादव, राहुल यादव, शत्रुघ्न यादव, विजय यादव को नामजद किया है। पुलिस ने मारपीट, बलवा, धमकी देने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
(BJP Candidate Rajesh Tripathi Convoy Attacked)
Also Read : Elabor Card is Not Permissible in Islam : ई-श्रम कार्ड पर दारुल उलूम का फतवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज