इंडिया न्यूज़, बुलंदशहर:
BJP Candidate Received Death Threats Over Phone: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections 2022) के चलते सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश के बुलंदशहर सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कोतवाली देहात में तहरीर देते हुए कहा है कि उनकी जान को खतरा है। चौधरी ने कहा कि वह सरदार नगर गांव में जनसंपर्क कर रहे थे कि उनके मोबाइल फोन पर आई एक काल में उनको जान से मारने की धमकी की गई। फोन किसी दूसरे देश से किया गया लग रहा था क्योंकि फोन नंबर सात अंक में था।
भाजपा प्रत्याशी ने अपनी तहरीर में उक्त फोन नम्बर को भी अंकित किया है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और उनका जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा। इस मामले पर अधिक जानकारी देते हिये सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह ने बताया है कि प्रदीप चौधरी की तहरीर के आधार पर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिस नंबर से प्रदीप चौधरी को फोन किया, उस नंबर की जांच पुलिस की सर्विलांस टीम ने शुरू कर दी है।