इंडिया न्यूज, लखनऊ।
BJP Gave Tickets to 99 Criminals : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच बयानबाजी तल्ख हो गई है। सीएम योगी द्वारा सपा अध्यक्ष को तमंचावादी कहने पर अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया है। अखिलेश ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी है।
भाजपा अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है। अखिलेश ने सपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि इस यूपी में परिणाम चौंकाने वाले नहीं होंगे। यह तय हो चुका है और जनता मन बना चुकी है कि भाजपा का सफाया करना है।
अखिलेश ने कहा कि असली चौंकाने वाला परिणाम गुजरात से आएगा। यूपी के बाद चुनाव वहां है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के रास्ते कील लगाकर रोके गए थे। भाजपा ने किसानों का अपमान किया। जेब में लाए अन्न की लाल पोटली हाथ पर रखकर अखिलेश और जयंत ने अन्न संकल्प लिया।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा नेता कृषि बिल लागू करने और फिर हटाने के फायदे किसानों को अभी तक नहीं समझा पाए हैं। घबराहट में भाजपा को अब्बाजान याद आए। घबराया व्यक्ति हारे हुए पहलवान की तरह होता है, जो कभी काटता है, कभी नोंचता है।
(BJP Gave Tickets to 99 Criminals)