होम / BJP MLA Angry due to Ticket Cut : टिकट कटने से भाजपा विधायक नाराज, बोले, बलिया में साफ होगा भाजपा का सूपड़ा

BJP MLA Angry due to Ticket Cut : टिकट कटने से भाजपा विधायक नाराज, बोले, बलिया में साफ होगा भाजपा का सूपड़ा

• LAST UPDATED : February 10, 2022

इंडिया न्यूज, बलिया।

BJP MLA Angry due to Ticket Cut : टिकट कटने से बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह बेहद नाराज हैं। उन्होंने भाजपा नेतृत्व पर मानसिक दिवालिएपन का आरोप लगाया और कहा कि बलिया से भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा। कहा कि जिले में भाजपा को एक भी सीट नहीं जीतने दूंगा। चाहे इसके लिए जो करना पड़े। विधायक ने कहा कि द्वाबा की जनता के टिकट पर मैं चुनाव लड़ूंगा। किसी दल से टिकट मांगने नहीं जाएंगे।

लड़ाई भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से (BJP MLA Angry due to Ticket Cut)

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी लड़ाई सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बलिया की सभी सीटें हारेगी। बैरिया से यूपी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने तंज कसा कि बलिया नगर से रिजेक्टेड प्रत्याशी, बैरिया में सेलेक्ट हो गया। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बलिया में लड़ाई एमपी वीरेंद्र सिंह मस्त और मेरे चरित्र के बीच है। मैं बीजेपी से इस्तीफा दे चुका हूं।

भाजपा ने दिया अक्षम लोगों को टिकट (BJP MLA Angry due to Ticket Cut)

बलिया का टिकट दिल्ली से नहीं यहां की जनता के दिल से बंटता है। अक्षम लोगों को टिकट देकर भाजपा ने अपने दिमागी दिवालियापन का परिचय दिया है, जिसका रिजल्ट 10 मार्च को उसके सामने होगा और बलिया में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। उधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि विधायक सुरेंद्र सिंह को पार्टी की ओर मनाने का काम किया जा रहा है। उम्मीद है वह मान जाएंगे और पार्टी का सहयोग करेंगे।

(BJP MLA Angry due to Ticket Cut)

Also Read : Voting is Going Today in 58 Seats : वेस्ट यूपी की 58 सीटों पर आज मतदान, 623 उम्मीदवार मैदान में

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox