इंडिया न्यूज, बरेली।
BJP Slip Came out after Pressing Every EVM Button : यूपी में चौथे चरण के तहत नौ जिलों में वोटिंग हो रही है। इसी क्रम में यह जानकारी मिली है कि लखीमपुर खीरी के एक बूथ पर ईवीएम के हर बटन दबाने पर भाजपा की ही पर्ची निकल रही है। इसके बाद वहां बवाल हो गया। बाद में करीब दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर मॉकपाल के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी। इसको लेकर मतदान दो घंटे बाधित रहा। मामला सामने आने के बाद तहसीलदार सदर और सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीनें दीं।
उधर, कई जगहों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रदेश में चौथे चरण के दौरान बांदा, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत और उन्नाव में मतदान हो रहा है। यहां की 59 सीटों पर कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछली बार इनमें से 50 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं, जबकि एक सीट पर अपना दल (सोनेलाल) ने कब्जा जमाया था। अन्य आठ सीटों में से चार पर सपा, जबकि दो-दो सीटों पर कांग्रेस और बसपा ने जीत हासिल की थी।
(BJP Slip Came out after Pressing Every EVM Button)
Also Read : Fourth Phase of Voting in UP Today : यूपी में चौथे चरण का मतदान शुरू, 59 सीटों पर हो रही वोटिंग