Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ ( Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों को लेकर भाजपा ने मिशन मोड पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में निकाय चुनावों को लेकर बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बड़े नेता शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार 2 घंटे तक चली बैठक में उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने प्रदेश के नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना पर सोमवार को लगाई गई रोक बुधवार तक जारी रखने का आदेश दिया था। राज्य सरकार पर नगर निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप लगाते एक जनहित याचिका दाखिल की गयी है।
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला समेत 5 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी