India News(इंडिया न्यूज), लखनऊ: ट्वीटर की नई पॉलिसी का असर दिखने लगा है। आधी रात अचानक तमाम लोगों के ट्वीटर हैंडल से अचानक ब्लू टिक (Blue Tick) गायब हो गए। इसमे सीएम योगी आदित्यनाथ, सलमान खान, शाहरुख खान समेत तमाम लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया। इसको लेकर अभी ट्वीटर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। हालांकि माना जा रहा है कि इसको लेकर ट्वीटर के सीईओ एलन मस्क ने पहले ही ऐलान कर दिया था।
इनमें राजनेता, अभिनेता और खेल जगत की हस्तियां भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, सुपरस्टार शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और क्रिकेटर रोहित शर्मा जैसी हस्तियां शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि कंपनी के मालिक एलन मस्क ने पहले ही इसको लेकर ऐलान किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 20 अप्रैल के बाद से उन सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। इस बात पर जोर देते हुए मस्क ने कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए है तो अब से सभी को इसके लिए मासिक शुल्क देना होगा।
Also Read: School Closed: भीषण गर्मी के चलते कई जिलों में स्कूल बंद, यहां पर समय में हुआ परिवर्तन