होम / Brakes Of Guwahati Express Jammed Thrice : गुवाहाटी एक्सप्रेस के ब्रेक तीन बार हुए जाम, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के भी ब्रेक हुए जाम

Brakes Of Guwahati Express Jammed Thrice : गुवाहाटी एक्सप्रेस के ब्रेक तीन बार हुए जाम, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के भी ब्रेक हुए जाम

• LAST UPDATED : December 13, 2021

इंडिया न्यूज, बरेली: 

Brakes Of Guwahati Express Jammed Thrice उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल क्षेत्र में दो ट्रेनों के ब्रेक खराब हो गए। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोनों ट्रेनों की ब्रेक दुरुस्त करने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन संख्या 15910 अवध आसाम (गुवाहाटी एक्सप्रेस) की ब्रेक में रविवार को खराबी आ गई। मुरादाबाद से बरेली के बीच में ट्रेन तीन बार खुद ही रुक गई।

ब्रेक के प्रेशर में थी परेशानी Brakes Of Guwahati Express Jammed Thrice

बरेली जंक्शन पर पहुंची ट्रेन तय समय 12:30 बजे से 52 मिनट देरी से पहुंची। यहां से रवाना किया गया तो उसके ब्रेक खुद लग गए। सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे के तकनीकी टीम ने चेक किया तो ब्रेक के प्रेशर में दिक्कत थी। इसके बाद प्रेशर पाइप को दुरुस्त किया गया। इस वजह से ट्रेनों को दोपहर 1:50 बजे रवाना किया जा सके।

इससे पहले शनिवार रात करीब आठ बजे बरेली जंक्शन पर पहुंची ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के एक कोच के ब्रेक जाम हो गए। सिग्नल मिलने के बाद बाद भी जब ट्रेन रवाना नहीं हो सकी। काफी प्रयास करने के बाद भी जब ट्रेन आगे नहीं बढ़ी तो यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कक्ष और इन्क्वायरी काउंटर पर जाकर ट्रेन के रवाना ना होने की वजह पूछी तो पता चला कि ब्रेक में दिक्कत है।

चेक करने पर पता चला एक कोच का ब्रेक है जाम Brakes Of Guwahati Express Jammed Thrice

रेलवे साइट पर ट्रेन का 35 मिनट बरेली जंक्शन पर खड़े होने से बरेली से लेकर रेल बोर्ड तक खलबली मच गई। आपरेटिंग विभाग के अधिकारियों से सवाल जवाब तलब किए जाने लगे। जंक्शन की टेक्निकल टीम ने सभी को चेक किए तो पता चला, एक कोच के ब्रेक जाम हैं।

जिसकी वजह से ट्रेन का संचालन प्रभावित हो रहा था। ब्रेक ठीक किए गए। इसके बाद ट्रेन रवाना कराई गई। इस बारे में आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके शिशोदिया का कहना है कि कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में कोच के ब्रेक जाम होने से करीब आधा घंटा तक गाड़ी प्रभावित रही। मुख्यालय से इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

Read More: Railway Took Mega Block: रेलवे ने लिया मेगा ब्लाक, दक्षिण भारत औरी मुंबई का रेल सफर होगा मुश्किल

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox