इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
BSP Declares 53 Candidate for Fourth Phase: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में कुछ ही समय बाकी है। चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रहीं हैं। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने भी आज चौथे चरण के लिए 53 सीटों के लिए उम्मीदवारों (Candidate) के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, फतेहपुर, बांदा, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत की सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बसपा ने गुरुवार को तीसरे चरण की 6 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए थे।
बीएसपी ने लखनऊ की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। लखनऊ की मलिहाबाद सीट से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनी नगर से मोहम्मद जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिंह, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रा, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय, मोहनलाल गंज से देवेंद्र कुमार को टिकट दिया है।
Also Read : Amit Shah will Seek Door-to-Door Vote : घर-घर वोट मांगेंगे अमित शाह, 29 को करेंगे माता शाकुंभरी दर्शन