BSP
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी है। ऐसे में पार्टियों की नज़र मुस्लिम वोटों पर भी बानी हुई है। सपा और बसपा का तोह हमेशा से ही मुस्लिम वोटों पर ध्यान रहा है। मगर अब भाजपा ने भी मुस्लिमों का भरोसा जितना शुरू कर दिया है। भाजपा का सबसे ज्यादा ध्यान पसमांदा मुस्लिमों पर बना हुआ है। ऐसे में बसपा को भी अपनी पसमांदा मुस्लिम वोट को लेकर चिंता सताने लगी है।
कोऑर्डिनेटर को दिया लक्ष्य
पसमांदा मुस्लिमों के वोट को अपनी तरफ करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी कमर कस ली है। इस क्रम में मायावती ने अपनी पार्टी के कोऑर्डिनेटरों को पंसमनादा मुस्लिमों से जुड़ने का लक्ष्य दिया है। मायावती ने सभी मंडल कोऑर्डिनेटर को इस उद्देश्य से जुड़ी खास जिम्मेदारियां दी है।
खुद करेंगी समीक्षा
मायावती ने पसमांदा मुसलमानों को बसपा से जोड़ने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं इसके लिए कोऑर्डिनेटरों को भी निर्देश दे दिए हैं। साथ ही मायावती ने कहा है कि वह खुद इस बात की समीक्षा करेंगी की किस कोऑर्डिनेटर ने कितना काम किया है।
यह भी पढ़ें: Murder: 16 दिनों से लापता युवक का मिला शव, आरोपियों ने हत्या कर चौकी के सामने फेंका