होम / लोकसभा उपचुनाव को लेकर बसपा का बड़ा फैसला, रामपुर से नहीं लड़ेगी पार्टी, आजमगढ़ से गुड्डू होंगे उम्मीदवार

लोकसभा उपचुनाव को लेकर बसपा का बड़ा फैसला, रामपुर से नहीं लड़ेगी पार्टी, आजमगढ़ से गुड्डू होंगे उम्मीदवार

• LAST UPDATED : May 29, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Loksabha Bypoll)। बसपा ने लोकसभा उप चुनाव को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। बसपा रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी। आजमगढ़ सीट से गुड्डू जमाली बसपा प्रत्याशी होंगे। रामपुर सीट आजम खां के लोकसभा सीट छोड़कर विधायक बनने से खाली हुई है। जबकि आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव ने छोड़ी थी। आजमगढ़ की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए मायावती ने निर्देश दिए हैं।

मायावती ने दिए आवश्यक निर्देश

मायावती ने बसपा मुख्यालय पर हुई बैठक में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है नए सदस्य बनाना। कार्यकर्ताओं को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 75000 नए बसपा कार्यकर्ता एवं सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक कार्यकर्ता को जी जान से जुटना है। पूरी मजबूती से आगे की तैयारी करनी है। बैठक में सभी मंडल कोर्डिनेटर और जिलाध्यक्ष बुलाये गए थे।

यह भी पढ़ेंः लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, तीसरे दिन 2500 से ज्यादा मामले आए

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox