होम / Buddha Purnima 2023: बुद्धपुर्णिमा पर सीएम योगी, बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने दी शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा?

Buddha Purnima 2023: बुद्धपुर्णिमा पर सीएम योगी, बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने दी शुभकामनाएं, जानिए क्या कहा?

• LAST UPDATED : May 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Buddha Purnima 2023: देश भर में आज बुद्ध पूर्णिमा की धूम है। ऐसे मे तमाम राजनीतिक दलों के प्रमुखों ने बुद्ध पूर्णिमा को लेकर शुभकामनाएं दी है। देश भर में तमाम जगहों पर श्रद्धालु बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा समेत तमाम नदियों में स्नान कर रहे हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों ने बुद्ध पूर्मिमा के अवसर पर लोगों को शुभकानाएं संदेश दे रहे रहे हैं।

सीएम ने दी शुभकामनाएं

इस कड़ी मे सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि “समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! भगवान बुद्ध के सत्य, अहिंसा, शांति और करुणा के संदेश संपूर्ण मानवता को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”

मायावती ने किया ट्वीट

वहीं इस विशेष अवसर पर मायावती ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि “महामानवतावादी तथागत गौतम बुद्ध के देश व दुनिया भर में रहने वाले समस्त अनुयाइयों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बुद्ध के सत्य, अहिंसा, भाईचारा आदि के मानवीय आदर्शों पर चलकर भारत को आगे बढ़ाने का सतत् प्रयास बहुत ज़रूरी, जो वास्तव में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि।”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी शुभकामनाएं

प्रदेश के डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “॥ बुद्धम् शरणम् गच्छामि ॥ ॥ धम्मम् शरणम् गच्छामि॥ ॥ संघम् शरणम् गच्छामि ॥ समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को तथागत भगवान गौतम बुद्ध जी की जयंती के पर्व बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध का त्यागमय जीवन, उनके उत्कृष्ट विचार एवं मानवतापूर्ण शिक्षा हम सभी को अनन्त काल तक प्रेरित करती रहेंगी। ‘अप्प दीपो भव’।।

Also Read: Barabanki News: ‘मैं रहा हूं माननीय मुझे न कहा जाए माफिया और डॉन’, मुख्तार ने बाराबंकी कोर्ट में लगाई अर्जी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox