Bulandshahr
इंडिया न्यूज, बुलंदशहर (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोर्ट रूम में एक वकील ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। मामला खुर्जा कोर्ट का है। मंगलवार को वकीलों ने कोतवाली खुर्जा नगर पहुंचकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
17 दिसंबर का है वीडियो
दरअसल, 17 दिसंबर को अरनिया थाने में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार की खुर्जा कोर्ट में पेशी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दरोगा प्रमोद और वकील आकश भारद्वाज के बीच गाली-गलौच और हाथापाई हो गई। तभी वकील ने दरोगा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। करीब 1 घंटे तक वकील का ड्रामा चलता रहा। आरोप है कि वकील आकाश भारद्वाज का आरोप है कि दरोगा ने कोर्ट परिसर में मुझसे पैसे मांगे थे।
इस घटना पर बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी सिटी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: अजय राय वाले बयान पर मंत्री नंद गोपाल नंदी का सवाल- सोनिया गांधी खुद एक महिला, चुप क्यों हैं?