इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Bulldozer Run On Illegal Construction In Lucknow बाबा का बुलडोजर एक्शन में है। लविप्रा ने लखनऊ के सआदत गंज में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा कर दो मकान को ध्वस्त कर दिया। इस मामले में जानकारी सामने आई कि बहराइच के गैंगेस्टर अब्दुल मतीन ने सआदतगंज में आपराधिक गतिविधियों के जरिए संपत्ति अर्जित की थी। मतीन ने भतीजे और पत्नी के नाम से मकान बनवाए थे। मतीन पर बहराइच के रुपईडीहा थाने में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) द्वारा शहर में अवैध निमार्णों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जारी है। प्रवर्तन जोन-सात के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमल जीत सिंह ने बताया कि सआदतगंज में दो अवैध निमार्णों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई वसीम अहमद तथा मोहसिन अहमद द्वारा भूखंड संख्या 429/556, गुलाब नगर, मुअज्जमनगर, कैंपवेल रोड, सआदतगंज में अवैध रूप से 75 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना सेटबैक छोड़े भवन का निर्माण किए जाने पर सील किया गया था।
दूसरा मामला रुखसाना का है, जो मतीन की पत्नी है। रुखसाना द्वारा भूखंड संख्या 429/938, गुलाब नगर, मुअज्जमनगर, कैंपवेल रोड, सआदतगंज में प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए किए गए निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या 144/2021 योजित किया गया था। वाद में पक्ष द्वारा निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र/साक्ष्य न प्रस्तुत किए जाने पर अवैध रूप से निर्मित निर्माण को विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्त किए जाने के आदेश दिए गए थे।