इंडिया न्यूज, संत कबीर नगर।
Bus Overturned on Highway : राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैना पेपर मिल के पास बुधवार देर शाम अनियंत्रित बस के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे एक यात्री की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और एनएचएआई के सदस्य मौके पर पहुंच गए। (Bus Overturned on Highway)
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। एक साथ अधिक संख्या में घायलों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
बस में सवार यात्री दरभंगा निवासी महादेव माझी, पूर्णिया निवासी शमशाद, जियाउर्रहमान, नाजिम आदि ने बताया कि प्राइवेट डबल डेकर बस लुधियाना से पूर्णिया बिहार जा रही थी। बस में कुल 142 यात्री सवार थे। (Bus Overturned on Highway)
राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैना पेपर मिल के पास बस पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में करीब 40 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर कोतवाल अनिल कुमार, मगहर चौकी इंचार्ज बलराम पांडेय समेत भारी संख्या में पुलिस कर्मी व एनएचएआई कर्मी पहुंचे।
(Bus Overturned on Highway)