इंडिया न्यूज, लखनऊ (Transfer Controversy) : सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में टांसर्फर व पोस्टिंग खेल में पीडब्ल्यूडी विभाग में कई अफसरों पर कार्रवाई की। तमाम चर्चाओं के बीच कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने तबादलों में गड़बड़ी की आशंका पर मत्स्य विकास विभाग में कई अफसरों के तबादले निरस्त कर दिए हैं। हालांकि उन्होंने सफाई दी कि स्वास्थ्य समस्याओं के चलते यह फैसला लिया गया है।
कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि सरकार में कुछ अफसर पंजे, हाथी व साइकिल वाले हैं। इन लोगों को समय-समय पर चिह्नित किया जाएगा। इनकी वजह से जनप्रतिनिधियों को मुश्किल होती है। उन्होंने कहा कि उनके विभाग में तबादले ट्रांसफर नियम के अनुसार ही किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी तबादले में ओएसडी के बाद एचओडी व उनके स्टाफ पर कार्रवाई के दिए निर्देश
यूपी सरकार पहले स्वास्थ्य विभाग फिर लोक निर्माण विभाग और फिर जलशक्ति विभाग में तबादलों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सवालों को घेरे में है। ऐसे में मत्स्य विकास विभाग ने कई अफसरों के तबादलों को निरस्त कर दिया। इस निर्णय को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी से पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने की मुलाकात, बोले, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
Connect With Us : Twitter | Facebook