होम / लखीमपुर की नरभक्षी बाघिन को लखनऊ के प्राणी उद्यान में रखा गया

लखीमपुर की नरभक्षी बाघिन को लखनऊ के प्राणी उद्यान में रखा गया

• LAST UPDATED : July 2, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ: cannibal tigress of lakhimpur :लखीमपुर में आतंक मचा देनी वाली नरभक्षी बाघिन को पकड़ कर लखनऊ के चिडियाघर में शिफ्ट किया गया है। लखीमपुर से नरभक्षी बाघिन लखनऊ प्राणी उद्यान सुबह पहुंची उसे एकांतवास में रखा गया है। अभी किसी को उसके पास जाने की अनुमति नहीं है। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बाघिन करीब नौ साल की है।

ढाई साल से फैली थी दहशत

शुक्रवार देर रात प्रोटोकाल के तहत उसे पशु चिकित्सकों की निगरानी में 48 घंटे बाद कतर्निया रेंज से उसे चिडियाघर के बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है। बाघिन के पकड़े जाने से लखीमपुर के खैरटिया व मझरा पूरब इलाके में पिछले करीब ढाई साल से फैली दहशत पर विराम लग गया है।

यह भी पढ़ेंः सरकार के निर्देश के बाद भी मनमर्जी की ब्रांडेड दवाईयां लिख रहे डाक्टर

Connect With Us : Twitter | Facebook |

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox