इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Case Filed Against 11 Action on Varanasi Court : अवैध तरीके से दीवार ध्वस्त कराने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर वीडीए सचिव समेत 11 अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिवपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्शीश शुरू कर दी है। विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी निवासी अजय प्रताप सिंह कचहरी में अधिवक्ता हैं। अजय के अनुसार उनकी पत्नी संगीता के नाम से 3150 वर्गफीट का प्लॉट है। 10 साल से बनी इस प्लॉट की चहारदीवारी को वीडीए अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिना नक्शा पास का आरोप लगाते हुए जेसीबी से ढहा दिया और गेट उठा ले गए।
आरोप है कि जोनल अधिकारी परमानंद यादव, जेई रामचंद्र, पीएन दुबे और प्रमोद तिवारी के साथ ही अन्य अधिकारी व कर्मचारी ने कहा कि अवैध तरीके से बनाई गई है और वीडीए के सचिव सुनील कुमार वर्मा का आदेश है कि 15 हजार रुपए नहीं देने पर चहारदीवारी गिरा दी जाएगी। तहरीर के आधार पर वीडीए सचिव सुनील कुमार सिंह, जोनल अधिकारी परमानंद यादव, जेई रामचंद्र, पीएन दुबे और प्रमोद तिवारी समेत 11 पर मुकदमा दर्ज किया गया। शिवपुर इंस्पेक्टर सधुवन राम गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(Case Filed Against 11 Action on Varanasi Court)
Also Read : Income of Kashi Vishwanath Temple Increased : बाबा विश्वनाथ जमकर बरस रहा धन, टूटे सारे रिकॉर्ड, समझें कहानी